चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया गया कि एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के जांच घर से आज 26 मई को प्राप्त सूचना के आधार पर जिले में तीन और व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उक्त तीनों व्यक्ति को तय प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 समर्पित अस्पताल, चक्रधरपुर पहुंचाया गया है तथा तीनों पीड़ित व्यक्ति का दूसरे राज्य से आने का ट्रैवल हिस्ट्री है। आज पॉजिटिव पाए गए तीनों व्यक्ति पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं और स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में है तथा इनके हाई रिस्क एवं लो रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं ट्रैवल हिस्ट्री के संबंध में विस्तृत जांच हेतु जांच कमेटी गठित की गई है।
Comments are closed.