चाईबासा -बड़ी बहन के गोद से छीन कर ले गया अगवाकर्ता छोटी बहन को, गांव से डेढ़ किमी दुर जगंल से मिली आठ दीन बाद छोटी बहन की लाश
अगवाकर्ता नें बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका पुलिस जुटी मामले की जांच में
चाईबासा। जिले के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना अंतर्गत पड़ने वाले जेटेया पंचायत के बाबड़िया गांव में 25 वर्षिय रावण लागुरी अपने ही गांव के चार वर्षिय बच्ची को अगवा कर ले जाने तथा बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हलांकि इस सबंध मृतक बच्ची के पिता द्वारा जेटेया थाना में 21 फरवरी को रावण लागुरी द्वारा चार वर्षाय सिंहबुई टोपनों नामक बच्ची की अगवा किये जाने का मामला दर्ज कराया गया था। इस सबंध में जेटेया थाना बासुदेव टोप्पो ने बताया की 21 फरवरी को गोनो टोपनो लिखित सुचना दिया था की इनकी चार वर्षाय सीह बुई टोपनों अपनी बड़ी बहन मुक्ता टोपनो उम्र करीब दस वर्षिय के साथ 18 फरवरी को दिन के करीब तीन बजे अपने घर से करीब सौ मिटर की दूरी पर स्थित एक कुसुम पेड़ के निचे खेल रही थी उसी समय ग्राम बाबड़िया के ही 25 वर्षिय रावण लागूरी गोनो टोपनो की छोटी बेटी सिहबुई टोपनो को उसकी बड़ी बहन के गोद मे उठाकर जंगल की ओर लेकर गायब हो गया था। जो नौ दिन बाद यानी 26 फरवरी बुधवार को गोनो टोपनो की अपृहित बेटी का शव गांव से करीब डेढ किमी दुर जंगल से बरामद किया गया।प्राथमिकी अभियुक्त रावण लागूरी की गिरफ्तारी हेतु जेटेया पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है.मालुम हो की अगवाकर्ता रावण लागुरी मृतक बच्ची को उसकी बड़ी बहन मुक्ता टोपनों के गोद से छिन कर ले गया था।हलांकि मूक्ता ने अपनी को नहीं ले जाने के लिए रावण लागुरी के साथ छिना झपटी भी कि लेकीन नहीं बचा पायी। बाद में मुक्ता ने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी तो परिजन मृतक बच्ची की दो दिन तक खोज बिन किया लेकिन नहीं मिलने पर बच्ची के पिता द्वारा जेटेया थाना में रावण लागुरी के बारूद्व अपराह्ण कर ले जाने का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
Comments are closed.