चाईबासा । जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंदन झा एवं जिले के नए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा का आज शाम पुलिस परिवार द्वारा होटल सैफरन में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस पदाधिकारियों ने जिले के निवर्तमान और वर्तमान एसपी को फूल माला पहनाकर विदाई दी और स्वागत किया। निवर्तमान एसपी चंदन झा ने कहा की जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। अपने कम समय में जितना संभव हो पाया बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया । लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनौतियों से भरा था सबो के सहयोग से यह संभव हो पाया है । जिले के पुलिस पदाधिकारी आम लोगों को काफी सहयोग मिला । जिले के नए एसपी को भी यहां की पुलिस पदाधिकारी और लोग सहयोग करेंगे ।जिले के नए एसपी इंद्रजीत महथा की कहा की पारदर्शी और निष्पक्ष पुलिसिंग के साथ आम जनता का पुलिस पर विश्वास और भरोसा कायम करना है । पुलिस पदाधिकारियों आम लोगों के सहयोग से भयमुक्त और अपराध मुक्त ,नक्सलवाद मुक्त जिला बनाने का कार्य करेंगे । मौके पर मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोहर मनोरंजन कवि, उपायुक्त अरवा राजकमल, डीआईजी सीआरपीएफ हनुमंत सिंह रावत, कमांडेंट 174 सीआरपीएफ डॉक्टर प्रेमचंद ,एसडीपीओ अमर पांडे ,डीएसपी अरविंद प्रसाद ,एसडीपीओ किरीबूरु हीरालाल रवि ,जगन्नाथपुर एसडीपीओ, चक्रधरपुर एसडीपीओ ,सार्जेंट मेजर मंटू यादव, पुलिस निरीक्षक प्रवीन कुमार, सदर थाना प्रभारी सूनील तिवारी, मुफस्सिल आशुतोष कुमार सहित जिलेभर के थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी जवान आदि उपस्थित थे । स्वागत भाषण एसडीपीओ अमर पांडे ने किया ।
Comments are closed.