CHAIBASA -युवा कांग्रेस ने राफेल घोटाला को लेकर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

89

चाईबासा : भाजपा सरकार में राफेल विमान सौदे में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में किया गया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने राफेल विमान सौदे में हुए घोटाले को लेकर आवाज बुलंद की है आज वो घोटाला उजगार हो रहा है। हमारे देश की गोदी मिडिया राफेल डील में 41000 करोड़ रुपए के मुनाफाखोरी को भले ही दबाने में लगी हो परन्तु फ्रांसीसी सरकार ने राफेल विमान सौदे में हुए घोटाले को लेकर जज की नियुक्ति कर दी है और इसकी जांच शुरू हो चुकी है। इससे साफ है मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के राफेल विमान सौदे में शामिल 65 साल के तजुर्बेकार हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) को किनारा कर अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए फाइटर जेट बनाने वाली फ्रांस की दैसाॅ एविएशन के साथ संयुक्त उद्यम के लिए नामित किया। देश पूछना चाहता है कि कि जिस कांपनी ने साइकल-मोटरसाइकल के पार्ट्स नहीं बनाए उसे राफेल विमान बनाने का कांट्रेक्ट साइन कराया गया।जिस राफेल विमान को यूपीए सरकार ने प्रति जेट 526 करोड़ रुपए की लागत से साइन किया उसे मोदी की भाजपा सरकार 1670 करोड़ प्रति जेट के हिसाब से 36 राफेल विमान खरीद रही है। जिससे सीधे-सीधे देश के सरकारी खजाने को 41000 करोड़ रुपए का नुक़सान हो रहा है। मोदी जी देश को अब गुमराह मत किजिए लोग आपके उद्देश्य को समझ चुके हैं।आप केवल “हम दो हमारे दो”के विकास में लगे हैं। राहुल गांधी जी ठीक कहते हैं मोदी जी केवल अंबानी-अंडानी की जेब भरने में लगे हुए हैं। यही वजह है देश के किसान सात माह से ज्यादा एमएसपी के मांग को लेकर अपनी प्राणों की आहुति दे रहे हैं और आडानी अपनी राइस मिलें बना कर रेडी कर रखा है। इससे साफ प्रतीत होता है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में केवल और केवल दो लोगों के विकास में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करता है। युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से संयुक्त संसदीय समिति से राफेल विमान सौदे की जांच की मांग करती है। विरोध प्रर्दशन में सदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रितम बांकिरा, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कांन्ड़ेयांग, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा, राकेश सिंह,सेवा दल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा,मो० सलीम,सुशील दास, नारायण निषाद, आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More