ÇHAIBASA (02 JULY) ।
पूर्व सांसद बागुन सम्बरुई ने कहा है कि आदिवासी व गैर आदिवासी दोनों ही सीएनटी एक्ट का किया है उल्लंघन उन्होंने झांमुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन समेत कई बड़े आदिवासी नेताओं पर भी एक्ट का उल्लंघन की बात कही है चाईबासा जिला में भी जांच कराने की बात कही है। इसके अलावे भी कई अहम बातों को कही है।
Comments are closed.