चाईबासा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी सह निवर्तमान प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ कांग्रेस की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने हमला बोला है. गीता कोड़ा ने मांग की है कि तत्काल लक्ष्मण गिलुवा का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर सह उपायुक्त को एक लिखित मांग पत्र सौंपकर बताया है कि जो शपथ पत्र लक्ष्मण गिलुवा ने दायर किया है, उसमें ही त्रुटि है. इसके अलावा उन्होंने आय जो दिखाया है और जो आयकर का रिटर्न है, उसमें 48 लाख कहीं तो कहीं 9 लाख रुपये की गलती है. रिटर्निंग ऑफिसर को पांच बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए गीता कोड़ा ने अपनी शिकायत दर्ज करायी है और चुनाव आयोग को भी इसकी कॉपी भेज दी है.
Comments are closed.