चाईबासा- विधायक,जिला उपायुक्त,उप विकास आयुक्त एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी रहे उपस्थित

54

चाईबासा।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आम जनों को कुपोषण के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चाईबासा विधायक श्री दीपक बिरुवा, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी -सह- जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज़ अनवर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया गया।

पोषण रथ के माध्यम से जन समुदाय के बीच ‘अब ना रहे कुपोषण’ एवं ‘बेहतर पोषण-देश रौशन’ का संदेश दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि देश से कुपोषण को मिटाने हेतु 08 मार्च से 22 मार्च तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका आज विधिवत जिले में शुभारंभ किया गया है।कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक एवं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों में मिलने वाली “टेक होम राशन” के प्रचार-प्रसार हेतु टी.एच.आर पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया है, जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के संतुलित आहार की जानकारी दी जाएगी, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों तंदुरुस्त रहे।

आज के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के नेतृत्व में उपस्थित उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त सहित सभी लोगों के द्वारा कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाते हुए हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण का संदेश पूरी क्षमता के साथ पहुंचाने का शपथ लिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More