बीजेएनएन रांची ब्यूरो,15 मार्च
झारखंड के हजारीबाग जिले में बरही के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तडके चार लोग कार सहित जिन्दा जल गए।. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तडके स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि हजारीबाग के बरही इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार धू-धू कर जल रही है जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो कार के भीतर चार लोग बुरी तरह जले पाये गये.
पुलिस के अनुसार कार के भीतर चारों लोग इस तरह बुरी तरह जल गये हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है. अत: अपराध विज्ञान विशेषज्ञों से मामले की जांच करायी जा रही है.
पुलिस ने कहा कि यह मामला दुर्घटना या हत्या का भी हो सकता है. चारों लोगों की हत्या कर कार में पेट्रोल डालकर उसे जलाने का भी यह मामला हो सकता है और दुर्घटनावश कार के जल जाने से उसमें फंसकर लोगों के मारे जाने की भी बात हो सकती है. पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और उनकी पहचान के बाद ही मामले की जांच आगे बढ सकेगी.पुलिस फिलहाल कई बिदूओ को नजर रख कर जांच कर रही है।
Comments are closed.