JAMSHEDPUR-
एक दिवसीय निशुल्क मानसिक तथा चर्मरोग (कुष्ठ) जाँच शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सभागार – पटमदा मे किया गया।उक्त शिविर मे मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने रोगियों की निशुल्क जाँच एवं दवाओं का वितरण किया।शिविर में मानसिक रोग के नया 08 एवं 73 पुराने रोगियों तथा कुष्ठ रोग के 5 मरीजों की जाँच कर ईलाज किया गया। डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन के द्वारा कुष्ठ रोगियों को सेल्फ केयर कि जानकारी दी गई। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के समाजिक कार्याकर्ता कुन्दन कुमार के द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों एवं तम्बाकू जनित बिमारियों के बारे मे बताया।उनके बाद जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव के द्वारा माचा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा का भी दौरा किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पि0एल0भी शिव शंकर महतो तथा नन्दो रजक, पवन कुमार, संजय चटर्जी का योगदान रहा। आगामी मानसिक तथा चर्मरोग(कुष्ठ) जाँच शिविर 17 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाएगा।
Comments are closed.