Business News :टाटा मोटर्स ने नए एस ईवी के साथ ई-कार्गाे के क्षेत्र में किया परिवहन समाधान पेश

257
AD POST

जमशेदपुर। भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज नए, क्रांतिकारी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के लॉन्च के साथ स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने के अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। एस ईवी कंपनी के बेहद लोकप्रिय वाहन, एस का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी वास्तव में 17 साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रंट मूवमेंट यानी माल की आवाजाही को पुनर्परिभाषित कर रही है। नई एस ईवी भारत का सबसे उन्न्त, ज़ीरो-उत्सर्जन वाला चौपहिया छोटा वणिज्यिक वाहन (एससीवी) है। यह एक हरित एवं स्मार्ट परिवहन समाधान है जो शहर के भीतर तरह-तरह के इस्तेमाल के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों एवं लॉजिस्टिक्सि सर्विस प्रोवाइडर्स, जैसे कि अमेज़न, बिगबास्केट, सिटी लिंक, डीओटी, फ्लिपकार्ट, लेट्सट्रांसपोर्ट, मूविंग और येलो ईवी के साथ रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। इसमें एस ईवी की 39,000 यूनिट्स प्रदान करना, अधिकतम फ्लीट अपटाइम के लिए समर्पित वाहन सहयोग केंद्र स्थाापित करना, अगली पीढ़ी के इष्टंतम फ्लीट प्रबंधन समाधान – टाटा फ्लीट एज को तैनात करना शामिल है। साथ ही हम टाट समूह की सम्बद्ध कंपनियों के प्रमाणित सक्षम पारितंत्र ‘टाटा यूनिईवर्स’ को भी सहयोग देंगे। एस ईवी की पेश्कश पर एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस एवं टाटा मोटर्स ने कहा कि ई-परिवहन एक ऐसा विचार है जिसका समय अब आ गया है। टाटा मोटर्स में हम यात्री कारों, वाणिज्यिक वाहनों और जगुआर लैंड रोवर में इस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए तेजी से और व्यापक पैमाने के साथ बढ़ रहे हैं। मुझे आज खुशी है कि एस ईवी के लॉन्च के साथ हम ई-कार्गाे परिवहन के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। लॉन्च के मौके पर गिरीश वाघ, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, टाटा मोटर्स ने कहा कि एस ईवी की पेशकश भारत में ज़ीरो-उत्सर्जन कार्गाे परिवहन प्रदान करने के हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्शाती है।
इलेक्ट्रिक बसों के हमारे अनुभव एवं सफलता के दम पर, हमने शहर में वितरण करने के लिए अलग-अलग इस्तेमाल के लिए विशिष्टि इलेक्ट्रिक वाहन समाधानों को डिजाइन किया है। ये समाधान तरह-तरह के प्रयोग करने की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करते हैं और सभी हितधारकों के लिए पूरी तरह पैसा वसूल होते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:23