जमशेदपुर।
मानगो के एन एच-33 के एलाईट अस्पताल के पास रांची से टाटा आ रही बस की चपेट में आने से बुलैट सवार की मौत हो गई. वही इस दौरान एक यूवक घायल हो गया। मृत युवक की पहचान मानगो के गौसनगर के रहने वाले दिलखुश आलम के रुप में की गई है।जबकि घायल युवक उसका दोस्त हसिम अंसारी के रुप में की गई। वही घटना के बाद मुआवजा सहित आरोपी बस चालक और मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगो पर पुलिस के द्रारा लाठी चार्ज कर हटाना पड़ा। इस दौरान में कई लोग घायल हो गए।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.