

जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स कर्मचारियों को बससेवा प्रदान करने वाली सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के बस चालकों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार पूर्वाह्न बाग़बेड़ा में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित लगभग एक सौ ड्राईवरों ने सामूहिक रूप से कुछ वर्ष पूर्व गठित सेंट्रल बस चालक यूनियन के बहिष्कार का निर्णय लिया । वेतन बढ़ोत्तरी एवं मूलभूत सुविधाएं बहाल करने समर्थित अपनी माँगों के मद्देनज़र बाग़बेड़ा में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में सेंट्रल बस चालकों के अलावे ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें । इस दौरान बस चालकों को युवा नेता संजय मिश्रा का समर्थन प्राप्त हुआ । उन्होंने सेंट्रल बस चालकों को आश्वस्त किया की उनके माँगों को लेकर शीघ्र हीं रणनीति तय कर योजनाबद्ध तरीके से इस मामले को ट्रांसपोर्ट कंपनी के समक्ष रखा जायेगा । वहीं बस चालकों ने एकस्वर में यह स्पष्ट किया की वे सर्वसम्मति से किसी भी तरह की बस यूनियन का बहिष्कार करतें है । चालकों के अनुसार जो यूनियन कामगारों के पक्ष को कंपनी के समक्ष मज़बूती से न रख सके , उनसे किनारा करना ही उचित है । उन्होंने कहा की यूनियन के नेता कंपनी के एजेंट की भूमिका निभाने में व्यस्त हैं और बस चालक अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित रखे जा रहे हैं । बीते कई माह से वेतन बढ़ोत्तरी और नहीं मिली दो महीने की वेतन की माँग कर रहे चालकों की सुध न तो यूनियन नेता ले रहें थें और ना ही सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी इस दिशा में कोई पहल कर रही थीं । आज के बैठक के दौरान युवा नेता संजय मिश्रा के पहल पर सर्वसम्मति से समंवय समिति का गठन किया गया जिसमें सेन्ट्रल बस चालकों , ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावे युवा नेता संजय मिश्रा , अजय सिंह और अप्पू तिवारी को शामिल किया गया है । इस दौरान समंवय समिति की ओर से बैठक में उपस्थित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि आरिफ़ खान को चालकों के वेतन बढ़ोत्तरी व अन्य सुविधाएँ बहाल करने हेतु एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया । कंपनी कि ओर से आरिफ़ ने नई वेतनमान जल्द किये जाने का भरोसा दिलाया । इस दौरान बस चालक रामकेश्वर ओझा, मुकेश दुबे,सुमन सिंह, प्रदीप मंडल, रमेश ,गुरदिप सिंह ,डेविड मार्डी ,मुहम्मद सरफराज ,मुहम्मद अंसारी ,अभीषेक श्रीवास्तव के लगभग सौ बस चालक एवं नेता मौजूद थें ।
Comments are closed.