जमशेदपुर. साकची से काड्रां जा रही रोहणी बस का बिष्टुपुर सिग्नल के पास अचानक ब्रेक फेल जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई हालांकि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ लेकिन कुछ देर के लिए मार्ग जरूर बाधित रहा इस संबंध में बताया जाता है कि बिष्टुपुर सिग्नल के पास बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया ब्रेक फेल होने पर बस के चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को डिवाईडर की ओर मोघ दिया।गैलेरी से टकराने के बाद जोरदार आवाज के साथ बस रूक गई ।बस मे सवार यात्रियों के कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहोंल हो गया।हालाकि इस घटना मे किसी यात्रियों को ज्यादा चोट नही आइ।
Comments are closed.