जमशेदपुर।
कोरोना सक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। एक बार फिर जमशेदपुर इसकी चपेट में ले लिया है। आज मिले आकड़े के अनुसार जमशेदपुर में आज256 कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि 72 लोगो को डिर्स्चाज किया गया है। वही तीन लोगो को मौत भी आज कोरोना से हुई है। वही जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटीव की संख्या बढकर 20164 हो गई है।जबकि 18529 ठीक हो कर घर जा चुके है।और जमशेदपुर में 382 लोगो की मौत हो चुकी है।
वही कोरोना सक्रमणो की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क आप लोगो से अपील करता है कि बिना काम के घरों से न निकले। और निकले भी तो कोविड को लेकर सरकार के द्रारा जारी गाईड लाईन का पालन जरुर करे।
Comments are closed.