सहरसा-मोहनपुर पंचायत में मुखिया पद के लिये चुनाव प्रचार चरम पर

64
AD POST

 

4558c83c-2568-4ba9-87e4-700395db84d2

ब्रजेश भारती

AD POST

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,

मेघालय राज्य के शिलांग शहर में “केनाईट इन”टुरिस्ट होटल के मालिक संजीव चौधरी के मुखिया प्रत्याशी बनना लोगों के बीच चर्चा का विषय

मुखिया प्रत्याशी के मौत के कारण नही कराया जा सका था यहां चुनाव

प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में आगामी 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कुल 8 प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया हैं। सभी प्रत्याशी घर घर जा कर मतदाताओं को वोट देने कि अपील कर रहे हैं। इन्हीं प्रत्याशी में एक प्रत्याशी है निर्धन चौधरी के पुत्र संजीव चौधरी जो मेघालय राज्य के शिलांग शहर में “केनाईट इन” टुरिस्ट होटल के मालिक है का मुखिया प्रत्याशी बनना आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने सोमवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न टोलों मुहल्लों का भ्रमण कर वोट मांगा। उन्होंने बताया कि अपने राज्य से दुर प्रदेश में होटल व्यवसाय के माध्यम से टुरिस्टों सहित आमजनों कि वर्षो सेवा कि जन्म भुमि कि सेवा के साथ पंचायत की सेवा उनके मन में आने के बाद मुखिया बन समाज कि सेवा करना चाहता हूं अगर पंचायत कि जनता ने सेवा का मौका दिया तो इस प्रखंड में मोहनपुर पंचायत को नंम्बर वन बनाउंगा। उन्होंने कहा कि जितने भी जनप्रतिनिधी यहां जीते उसने पंचायत को लुटने का काम किया है अगर मेरी जीत होती है तो वे सबसे पहले बिचैलिया प्रथा को खत्म कर इंदिरा आवास,वृद्धापेशन,जनवितरण प्रणाली,बीपीएल योजना,मनरेगा योजना सहित अन्य विकास के कार्यो में कमीशन खोरी पर लगाम लगा कर इस योजना को धरातल पर उतारने का काम करूंगा। भ्रमण के क्रम में लक्ष्मीकांत दास,शंकर पासवान,उमेश पासवान,जर्नादन बढ़ई,तारणी तांती,चन्देश्वरीतांती,सुभुक दास,कैलाश,रामकरण,जगदेव,महावीर,विक्रम राम,विजय राम,निरज यादव,मनोज राम,हरेराम बढ़ई,सुलेन राम,अरूण यादव,राजीव यादव,सतीश यादव,सुलेन यादव,हीरा मुखिया,रणवीर मुखिया,रबिन मुखिया,राजवीर राय,सनोज राय,अनिल साह,संजीत पासवान,सकलदीप पासवान,राजेन्द्र पासवान,विरेन्द्र बढ़ई,रामचन्द्र बढ़ई,विलाश बढ़ई,रतन बढ़ई आदि साथ मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More