
ब्रजेश भारती

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,
शहीद राजनंदन भारत गैस एजेन्सी ने होम डिलवरी की शुरूआत
स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित शहीद राजनंदन भारत गैस एजेन्सी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दजर्नाे परिवारों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। शहीद राजनंदन की पत्नी मंजु देवी ने लाभुकों के बीच गैस चुल्हा,रेगुलेटर,पाईप,गैस सलेन्डर भरा हुआ गैस के साथ मुुुुुुफत में दिया।इस अवसर पर एजेन्सी के प्रोपराईटर सुनील कुमार ने बहुप्रक्षित होम डिलवरी की शुरूआत की।उन्होने ने कहा कि अब नियमित रूप से लोगों को भरे हुये गैस सलेन्डर घर घर तक पहुंचाया जायेगी साथ ही उज्जवला योजना के तहत इस एजेन्सी के माध्यम से तीन वर्षो में 2 लाख 25 हजार परिवारों को इस योजना से मुफत में कनेक्शन के साथ सभी सामाग्री दी जायेगी। इस अवसर पर पवन कुमार,विपीन कुमार,रौशन कुमार,रिशु कुमार,विक्रम कुमार,मौनू कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो-
Comments are closed.