ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसाया-मानसी रेलखण्ड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के रानीबाग रेलवे ढ़ाला के निकट पटरी के बगल में हर रोज सजने वाले दुकानों पर शुक्रवार को रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।दिनभर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान में आरपीएफ की पुलिस लगी रही।शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद और आइओडब्लू संजीव कुमार के नेत्तृत्व में सहरसा से पहुंची टीम ने रानीबाग रेलवे ढ़ाला के पास लगे सभी दुकानों को हटवाया.इस दौरान भारी संख्या में रेल पुलिस मौजूद रही।आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद ने बताया कि बीते कई दिनों से पटरी के बगल में दुकान लगने की जानकारी मिल रही थी जिसके आलोक में कार्यवाई की गई है.इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दिन भर रानीबाग में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.इस मौके पर रेलवे पुलिस बल की अरविन्द पासवान, रमेश सिह, मुरलीधर, बीरबल सहित अन्य मौजूद थे.ज्ञात हो कि सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत रानीबाग रेलवे ढ़ाला पर हर रविवार जान हथेली पर रखकर लगने वाले दुकानों की खबर विभिन्न माध्यमों से आये दिन प्रकाशित होने के बाद रेलवे द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया.मालूम हो कि हर रविवार रानीबाग ढ़ाला के पास ट्रैक के ठीक किनारे बड़े पैमाने पर दुकाने लगती है, इस दौरान पटरी से ट्रेन भी गुजरती है और जिससे हमेशा बड़े हादसे का खतरा बना रहता था.
Comments are closed.