काली दास पाण्डेय
Bollywood News।
पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर की नवीनतम म्यूजिक वीडियो ‘मान ले’ को पिछले दिनों मुम्बई स्थित आजीवासन हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में रिलीज कर दिया गया है। इस म्यूजिक वीडियो में सुरेश वाडकर,कैनेडियन बेस्ड क्लासिक सिंगर एबी वे के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते नजर भी रहे हैं। दोनों ने बहुत ही खूबसूरती से इस गाने को गाया हैं। म्यूजिक को कंपोज किया हैं दुर्गेश आर राजभट्ट ने। इस म्यूजिक वीडियो की प्रोड्यूसर हैं पदमा वाडकर।
पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर एक अलग तरह की गायकी के लिए जाने जाते हैं। मराठी सिनेमा तो उनकी आवाज का कायल है ही लेकिन बॉलीवुड में भी इनके सुरों के लाखों दीवाने हैं। नवोदित गायकों के मसीहा के रूप में चर्चित सुरेश वाडकर इन दिनों संगीत शिक्षा केन्द्र का संचालन भी कर रहे हैं। सिंगर एबी वे के बारे में अगर बात करें तो वो एक अवार्ड विनिंग सिंगर, सॉन्ग राइटर,कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं जो टोरंटो से ताल्लुक रखते हैं। फिलवक्त सिंगर एबी वे युवा संगीत प्रेमियों के बीच काफी चर्चित हैं।
Comments are closed.