बोकारो सिवनडीहः डिवाइडर से टकराई कार, तीन युवको दर्दनाक मौत

81

बोकारो:-
माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह के समीप धर्मकांटा और रेलवे फाटक के बीच 31 दिसंबर की रात करीब 11ः30 बजे सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में राजन कुमार (26) पता सेक्टर 12ई आवास संख्या 1228, सुजित झा (27) पता सेक्टर 12ई आवास संख्या 2033 और अमित (30) पता को-आॅपरेटिव काॅलोनी के नाम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार बीती रात उक्त तीनों युवक इंडिका कार से अमित के पैतृक आवास थाना अलमोड़ा रांची जा रहे थे। तभी उनकी कार सिवनडीह के समीप डिवाइडर से टकरा गई। इसमें वे सभी घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए बीजीएच ले जाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डिवाइडर से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। माराफारी पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर बीती रात ही मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें मौत का कारण गंभीर चोट लगना बताया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More