बोकारो :- उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के आदेशानुसार आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 को डीपीएलआर, बोकारो श्री पी एन मिश्रा ने गोमिया प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया तथा लॉक टाउन के दौरान विभिन्न पंचायतों तथा प्रखंडों में किए जा रहे गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीपीएलआर गोमिया प्रखंड के कोविड-19 संक्रमण क्षेत्र साड़म पहुंचे तथा वहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं तथा इस पर्व को मनाने हेतु लोग घरों में ही खुदा की इबादत करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए हम सभी इस संक्रमण से बच सकें। इसके बाद उन्होंने कई मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भोजन करने की सलाह दी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अंचल अधिकारी गोमिया को निर्देश दिया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था व्यापक रूप से प्रतिदिन किया जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके।डीपीएलआर के निरीक्षण के दौरान बियाडा सचिव श्री संदीप कुमार, अंचल अधिकारी गोमिया, थाना प्रभारी गोमिया समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
================================
जिला हेल्पलाइन नंबर
044-331-24222(Toll Free)
9304368511
06542-222111
Comments are closed.