रांची । पिस्कानगरी में हुई भाजपा नेता की हत्या के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें रांची के ग्रामीण एसपी अजित पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में DSP खलारी पुरुषोत्तम कुमार, DSP HQ 2 विजय सिंह, रातू, मांडर, चान्हो, तुपुदाना और नगरी के थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा लोहरदगा की भी एक स्पेशल पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच में लग गई है। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए CID, FSL, DOG स्क्वाड और ATS की भी स्पेशल टीम लगी हुई है।
Comments are closed.