JAMSHEDPUR – मानगो अर्जुन एनक्लेव में आयोजित दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारंभ भाजपा नेता विकास सिंह ने नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया
JAMSHEDPUR
मानगो अर्जुन एनक्लेव में आयोजित दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारंभ भाजपा नेता विकास सिंह ने नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सादे समारोह में सोसाइटी के द्वारा कार्यक्रम और पूजा का आयोजन किया जा रहा है अर्जुन एनक्लेव में कोविड-19 का गाइडलाइन पूरी तरह पालन किया जा रहा है विकास सिंह ने अपने संबोधन कहा कि कोविड-19 के कारण साज सज्जा में कमी जरूर आई है लेकिन लोगों में भक्ति की कमी नहीं आई है लोगों में देवी की पूजन की उत्सुकता देखने को बन रही है मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, मोहन राव, प्रदीप मिश्रा, राजेश गुप्ता, पवन कुमार, अरविंद राय, रबिंद्र प्रसाद, प्रमोद सिन्हा सहित सोसाइटी के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.