वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,1 अप्रेल
भाजपा प्रत्याशी विधुत वरण महतो जनसम्पर्क अभियान के क्रम में घाटशिला के फुलपाल क्षेत्र में गये और वहाँ आयोजित मंगला पूजा में भाग लिया। माँ मंगला से उन्होंने आर्शीवाद लिया तथा भक्तों को मंगला पूजा की शुभकामनायें दी। इसके बाद श्री महतो पटमदा पहुँचे जहां उन्होंने बोडाम, पटमदा मंडल के कार्यालय का उद्घाटन किया तथा चिरूडीह, बंगाई, दीघी, जाला, टीलावडी मोड, चडकपात्थर, महाली पडा, कमलपुर, कुमारदा, बांगुडदा इत्यादि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया तथा लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान कि अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे खुद ग्रामीण परिवेश से आते हैं अतः उन्हें ग्रामीणों कि समस्याओं के बारे में जानकारी है। उन्होंने कहा कि यदि वे सांसद बनें तो पटमदा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कृषि जोन के रूप में विकसित करने की सरकार से मांग करेंगें तथा क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना तथा खाद्य प्रसंस्करण, उद्योगों की स्थापना का प्रयास करेंगें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिले और ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं का पलायान रूके। उन्होंने कहा कि इस बार लोग सांसद के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देंगें इसलिए देश में स्थायी सरकार और सक्षम नेतृत्व के लिए माननीय नरेन्द्र मोदी को वोट देकर भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करें। इसके पश्चात् श्री महतो ने एम.जी.एम. मंडल के कार्यालय का उद्घाटन किया तथा मानगो मून सिटी में जनसम्पर्क किया एवं लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा निदान के प्रयास का भरोसा दिलाया। श्री महतो आज उलीडीह में छत्तीसगढ़ी समाज के ज्वारा पूजा में शामिल हुए तथा लोगों को शुभकामनाएं दी। रानीकुदर कदमा में उन्होंने रजक समाज के कार्यक्रम में शिरकत की तथा साकची और गोलमुरी में उत्कल समाज के कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। रात में वे गोलमुरी व्यापारी संघ की बैठक में शामिल हुए तथा व्यापारियों से देशहित में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ श्री प्रदीप महतो, संदीप मिश्रा, वासुदेव मंडल, कृपासिंधु महतो, सानंद प्रधान, दिनेश कुमार एवं सैकड़ों की संख्या नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थें।
Comments are closed.