सचिन मिश्रा,सरायकेला,20 मार्च
सिहभुम लोकसभा क्षेत्र से भाजापा के उमीदवार लक्ष्मण गिलुवा ने टिकट मिलने के बाद पहली बार सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुँचे जहाँ भाजपा आदित्यपुर और आर आई टी मंडल द्वारा इनका जोर दार स्वागत किया गया ।इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिस में लक्षमण गिलुवा ने पार्टी कार्यकर्ताओ भी संबोधित किया वही स्वागत करने में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र सिंह , बिनोद श्रीवास्तव , आदित्यपुर नगर परिषद् अघ्यक्ष राधा शाण्डिल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लक्षमण गिलुवा ने कहा की पार्टी कार्यकर्ताओ खासा उत्साह है और इस बार वे एक लाख से भी जायदा वोटो से अपनी जीत दर्ज करायेगे वही बङकुवर गागराई द्वारा नाराज चलने पर इन्होने कहा की इनके बीच कोई मदभेद नहीं है और यह साथ मिलकर चुनाव में जीत दर्ज करेगे
Next Post
Comments are closed.