भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को झारखंड में ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन (आजसू) के साथ चुनावी गठबंधन पर मुहर लगाई गई है. इस समझौते के तहत बीजेपी झारखंड के 14 में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आजसू गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ेगी. बैठक के बाद बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन झारखंड की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा. झारखंड में आजसू एनडीए में शामिल है, लेकिन 2014 का लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आजसू ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया था. राज्य में आजसू के 6 विधायक जीतकर आए हैं.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह थावरचंद गहलोत, जे पी नड्डा और पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया
Comments are closed.