जमशेदपुर – क्षणिक राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध जानबूझकर झूठ फ़ैलाया- जे.बी. तुबिद

82

जमशेदपुर।

देश की सुरक्षा के संग खिलवाड़ करने और जनता को गुमराह करने के लिए राहुल गाँधी को देश की जनता और सेना के जवानों से तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए। क्षणिक राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध जानबूझकर झूठ फ़ैलाया। उक्त बातें झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता जे.बी. तुबिद ने जमशेदपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय में राफ़ेल विमान समझौते को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया कि राफ़ेल डील में कोई अनियमितता नहीं थी। उच्चतम न्यायालय का फैसला निर्णायक है और सौदे के संदर्भ में किसी संदेह की गुंजाइश नहीं छोड़ता। राफ़ेल डील को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चार अलग-अलग याचिकाएँ दायर की गयी थी एवं इनमें मुख्यतः विमान के निर्माण प्रक्रिया, डील की कीमत और ऑफसेट पार्टनर के चुनाव पर कांग्रेस द्वारा अतार्किक सवाल खड़े किए गए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने इन तीनों आरोपों को खारिज़ करते हुए स्पष्ट फैसला दिया कि इसमें जाँच की ज़रूरत नहीं है। श्री तुबिद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राफ़ेल में रोड़े अटकाने वालों की करारी हार हुई है। उन्होंने राहुल गाँधी को स्वार्थ और झूठ की राजनीति करने के लिए अपना लोकसभा पद छोड़ देने की माँग की है। कहा कि उन्होंने देश की जनता और सेना से झूठ कहा है, इसके लिए फ़ौरन माफ़ी मांगनी चाहिए। इस दौरान भाजपा ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी से कुछ महत्वपूर्ण और तीखे प्रश्न किये है :

1) राफ़ेल मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गाँधी द्वारा देश से जितनी झूठ बोली गयी, उन झूठे तथ्यों के जानकारी का स्रोत क्या था यह देश की जनता को बताया जाए ?
2) 2007 में यूपीए सरकार ने राफ़ेल डील की प्रक्रिया को फाइनल करने की शुरुआत की, लेकिन क्यों 2007 से 2014 तक राफ़ेल डील को सोनिया-मनमोहन सरकार फ़ाइनल नहीं कर पाई ? एयरक्राफ्ट लेट होने का जिम्मेदार कौन है ?
3) कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील क्यों नहीं किये ?
4) कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी इस झूठ पर देश से कब माफ़ी मांगेंगे, तारीख़ बताएं ?

संवाददता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने और अपनी पार्टी के तत्काल फ़ायदे हेतु झूठ का सहारा लेने की नई राजनीति शुरू की है। देश की सर्वोच्च अदालत का फ़ैसला ऐसे झूठों के मुँह पर करारा तमाचा है। सर्वोच्च न्यायालय ने साबित कर दिया कि देश का चौकीदार निहायती ईमानदार और देश सेवा को कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गाँधी के पास डील को लेकर ठोस तथ्य थें तो उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में जाने से किसने रोका था। उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें यह पहले से पता था कि झूठ की बुनियाद पर केवल आरोपों की ही राजनीति की जा सकती है। श्री दिनेश ने पीएम मोदी को तेजस्वी सूर्य बताते हुए कहा कि सूर्य पर चाहे कितने ही कीचड़ और मिट्टी उछाली जाए, वह अंततः उछालने वाले के मुंह पर ही गिरती है।

● 25 को अटल जी की जयंती पर भाजपा आयोजित करेगी विशाल रक्तदान शिविर

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष एवं भाजपा के पितृपुरुष श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा सुशासन दिवस के रूप में उनकी 94वीं जयंती मनाएगी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान कर सेवा और समर्पण की कटिबद्धता का संदेश ज़ाहिर करेंगे। रक्तदान शिविर 25 दिसंबर को टिनप्लेट स्थित केबल वेलफेयर क्लब में सुबह नौ से शाम चार तक आयोजित होगी। इसके अलावे सभी मण्डलों में भी सुशासन दिवस आयोजित कर पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान विशेष रूप से प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी द्वय अंकित आनंद तथा दीपक पारीक मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More