
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,07अप्रेल
जमशेदपुर में 10 अप्रेल को होनेवाले नरेद्र मोदी की रैली को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को गोपाल मैदान का दौरा किया .इस दौरान प्रशासन की ओल जिले के एसएसपी ,एसडीओ को अलावा कई आला अधिकारी मौजुद थे .इसके अलावे भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार श्री वास्तव में मौजुद थे।एसएसपी अमोल विणुकांत होमकर ने सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिया.मालुम हो कि जमशेदपुर के लोकसभा सीट के भाजपा के उम्मीदवार विधुत वरण महतो के समर्थन मे 10 अप्रेल को गोपाल मैदान को नरेन्द्र मोदी का रैली का आयोजन किया गया.पहले यह रैली 11 अप्रेल को गोपाल मैदान मे होने वाला था लेकिन अब रैली का समय और तारीख में बदलाव कर दिया गया है नये कार्यक्रम के मुताबिक 10 अप्रेल को नरेन्द्र मोदी गोपाल मैदान में सभा को सबोधित करेगे।

