BJNN आज आपका दिन कैसा होगा जाने

151

रवि वार   11 जून   2017

——————–,,

तिथि – द्वितीय      -रात  – 9 : 26 तक    पक्ष- कृष्ण –  मास – आषाढ  ,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 14 , दिन – रविवार  ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, ,  बगँला सँक्राति   मास – वृष / जेठ    – तारीख- 27 बँगाब्द – 1424 / —————————————–

सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – मुल –  सुबह – 7 : 2 0  तक
योग- शुक्ल     ,

***************************———————————–

. राहुकाल – शाम – 04 35 से 06 :35 तक ,
.—————————————-
दिशाशूल – ( रविवार)
पश्चिम, उतर,  और नैऋत यात्रा करनी हो तो पान  खाकर जाएँ।

——————-

पर्व- त्योहार – 9 जूलाई तक आषाढ

*************************************

मेष
धनागमन के स्रोत खोलेगा ! आपका दायरा बढ़ेगा ! कुछ गुप्त बैठकें और लेन-देन होने की संभावना हैं !

वृषभ
घबराहट हो सकती हैं ! कोई अप्रिय समाचारों की प्राप्ति होगी ! कैरियर को लेकर युवा मन में ऊहापोह चलेगी ! उच्चाधिकारियों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं !

मिथुन
समय लाभकारी रहेगा ! साथ ही आपकी लोकप्रियता व आकर्षण में वृद्धि होगी ! दिन बहुत अच्छा हैं |

कर्क
लोग आपसे मिलने आएंगे और उनकी खातिरदारी करने में आप आनंद महसूस करेंगे ! पार्टी आदि में व्यस्तता रहेगी |

सिंह
अधिकारी वर्ग से मैत्री के अनुकूल परिणाम आएंगे ! सरकारी मामलों में विजय के अवसर है ।

कन्या
आप किसी षडयंत्र या साजिस के शिकार हो सकते हैं ! आपका किसी से मनमुटाव हो जाएगा ! बनते-बनते कार्यों में रूकावटें व बाधाऐं आएंगी |

तुला
आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं ! रूपयों-पैसों को अच्छी आवक रहेगी व फहमियां दूर रहेंगी |

वृश्चिक
पैसा कमाने के नए रास्ते खोजेंगे ! महिलाएं घर पर रहकर ही कुछ कमाई के साधन उपलब्ध करने की कोशिश करेंगी |

धनु
ज्ञानवर्द्धक समय रहेगा ! परिवार के सदस्यों का साथ रहेगा ! बच्चों को लेकर प्रसन्नता का भाव रहेगा !

मकर
अपयश व बदनामी की संभावना हैं ! आपके अपने लोग ही आपकी पीठ में  छुरा घोंप सकते हैं ! आर्थिक मामलों मे भी हाथ जरा-सा तंग रहेगा |

कुंभ
नौकरी में आप अपने काम को बेहतर अंजाम तक पहुंचाएंगे ! कारोबार में सुधार आएगा ! कारोबार की तकनीक.तरीके व रहस्यों को गुप्त रखें |

मीन
संतोषप्रद स्थिति रहेगी ! आप अपने गुरू.माता-पिता की सेवा सुश्रुषा करेंगे ! उनका आप आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ! समय आनंद से व्यतीत होगा ! आप मौसम अनुरूप अपना खान-पान रखेंगे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More