BJNN जाने कैसा रहेगा आपका दिन

82

सोमवार 19 जून 2017

——————–,,

तिथि – दशमी – रात- 8 : 03 तक पक्ष- कृष्ण – मास – आषाढ ,

विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 23 दिन – सोमवार ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, , बगँला सँक्राति मास – मिथुन / आषाढ – तारीख- 4 बँगाब्द – 1424 / —————————————–

सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – रेवती – दिन- 1 : 20 तक

योग- शोभन ,

****************************

राहुकाल – सुबह :07:05 से 09 :05 तक

.—————————————-

दिशाशूल – ( सोमवार)

पूरब ,वायव्य, अग्नि कोण जाना हो तो घी खाकर जाइए । –

—————————————————————–

पर्व त्योहार- दशमी

मेष – आर्थिक मजबूती , रोजगार के साधन बढेगे , प्र॔म सम्बन्ध की प्रगाढता बढेगी ,
वृष- सरलता पुर्वक सफलता मिलेगी , घर गृहस्थी मे उन्नति होगी, योजना को पूरी होगी
मिथुन – अकारण उलझन , लाभ के अवसर मिलेगे ,मित्रो को सहयोग करगे ,सँघर्ष दिखेगा,
कर्क- प्रतियोगिता परीक्षाओ मे उन्नति ,जलीय पदार्थो से लाभ, गृहनियो को उपहार मिलेगा ,
सिह- नये आफर मिलेगे ,आत्म सन्तुष्टी , जनता मे आपके प्रति विश्वास जगेगा,
कन्या – मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, ,सँतान, मित्र और उपहार मिल सकते है.
तुला – चित मे चचँलता , परिजनो से विवाद , प्यार असफलता, महिलाओ से सावधान रहिए ,दुसरे की सेवा करेगे
वृश्चिक- उन्नति के अवसर , परिवार मे खुशहाली,नये मित्र मिलेगे, सुख का प्रयास और सफलता मिलेगी,
धनु – मानसिक असन्तोष और मन अस्थिर होगा, आत्म सम्मान मे चोट न लगे फकीरो की दुआ मिलेगी
मकर– शरीर पीडा , उलझन , लेन देन मे होशियार रहिए , सावधानी से काम और यात्रा करे
कुम्भ – बेवकुफ मित्रो से लाभ लेगे , बडी खरीदारी होगी , नीले वस्तु से फायदा है
मीन – मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, यात्रा मे कष्ट के योग है ,सँतान, मित्र और उपहार मिल सकते है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More