शुक्रवार 16 जून 2017
——————–,,
तिथि – सप्तमी -रात – 12 : 01 तक पक्ष- कृष्ण- मास – आषाढ ,
विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 20 , दिन – शुक्रवार ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, , बगँला सँक्राति मास – मिथुन / आषाढ – तारीख- 1 बँगाब्द – 1424 / —————————————–
सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – शतभिषा – दिन – 2 : 48 तक
योग- प्रीति ,
*****************************——————————-
. राहुकाल – दोपहर 10:35 से 12 :05 तक ,
.—————————————-
दिशाशूल -( शुक्रवार)
पश्चिम और नैऋत/ अग्नि कोण की यात्रा करनी हो तो दही/ छेना खाकर जाऐँ ,
——————
पर्व त्योहार- सौर आषाढ आरम्भ
,मेष-सफलता मिलनेवाली है, घर मे खूशहाली का माहोल ,राजकीय उन्नति, मनोकामना की पूर्ति होगी ,
वृष-सहानुभूति मिलेगा,दुर की यात्रा होगी, व्यपारिक उलझने सुलझेगी,भाग्योदय के अवसर मिलेगेँ,
मिथुन- सावधानी वरते, विष एसीडीटी की सँम्भावना ,पुरानी वस्तु के प्रति लगाव बढेगा ,
कर्क-सुख सूविधा की वृद्धि कूटनीति मे सफलता , शरीर पीडा बढ सकती है,
कर्क- खोई वस्तु मिलेगी, व्यक्तिगत समस्याओ का समाधान ,भविष्य की योजना सफल होगी, सर्दी बुखार से सावधानी वरते ,
सिँह-धन यश वैभव और आनन्द मिलेगा,पर गलतफमियाँ मे न पढे , अनुचित काम से दुर रहेँ,शत्रु भी सहयोग कर सकते है,
कन्या- मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, यात्रा मे कष्ट के योग है ,सँतान, मित्र और अलँकार मिल सकते है.
तुला- चित मे चचँलता , परिजनो से विवाद , प्यार मे दुरियाँ, जल और महिलाओ से सावधान रहिए ,दुसरे की विपति गले पडेगी,
वृश्चिक- उन्नति के अवसर , परिवार मे खुशहाली, सम्पर्क की बढोतरी, अधिक सुख का प्रयास मे सफलता मिलेगी,
धनु- मानसिक असन्तोष और मन अस्थिर होगा, आत्म सम्मान मे चोट न लगे ,शरीर पीडा से होशियार रहिए,
मकर- आनन्द सुख मिलेगा, मित्रो के साथ रहने का अवसर ,स्फुति दिखाइ देगी, खानपान नीँद की पुर्णता मिलेगी,
कुम्भ – सावधानी बरते, गरीबो को दान दे सेवा करे , नये काम आज के बाद करिए , धर्म पर श्रद्धा रखे , लेन देन कम करे,
मीन – कठिन काम भी सरल होगा , हर्ष उल्लास के बीच रहेगेँ, सफेद वस्तु से लाभ होगा
,********************************
Comments are closed.