BJNN जाने आज आपका राशिफल

36

गुरुवार   15 जून   2017

——————–,,

तिथि -षष्ठी  – रात – 12: 33 तक    पक्ष- कृष्ण –  मास – आषाढ

,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 19, दिन –  गुरूवार ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, ,  बगँला सँक्राति   मास – वृष / जेठ    – तारीख- 32 , बँगाब्द – 1424 / —————————————–

सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – धनिष्ठा- दिन  – 01 : 55 तक

योग- विष्कुम्भ     ,

****************************

राहुकाल – दोपहर 1 :05  से 3 : 05  तक ,
.—————————————-
दिशाशूल -(गुरुवार)
दक्षिण ,अग्नि कोण  की तरफ यात्रा करना हो तो जीरा / इलाइची  की वस्तु खाकर जाऐँ ,
——————–
पर्व -त्योहार – संक्रान्ति मिथुन
मेष-  हाथ के कौशल का लाभ मिलेगा, प्रबन्धन की दक्षता से फायदा होगा, परिवार से सहयोग मिलेगा.
वृष – समाज सेवा करेगे ,  मन की चँचलता वढेगी,  सरकारी कार्य की चिन्ता होगी,
मिथुन -मित्रो के साथ रहने का अवसर मिलेगा, सफलता और समझोता के लाभ मिलेगा ,
कर्क- मन अस्थिर रहेगा, गलत काम से दुर रहेँ ,धन की चिन्ता वनी रहेगी ,
सिँह – सफलता के सँकेत मिल रहे है ,  मधुर सम्बध  की समुचित लाभ मिलेगा ,शरीर सुखी होगा , कन्या – धन मान की हानि हो सकती है , मित्रो से असहयोग मिलेगा , एसीडीटी और विष से बचेँ,
तुला – कठिन काम भी सफल होगेँ, मित्रो के साथ हास परिहास का अवसर मिलेगा ,
वृश्चिक –  भावनाओ की सफलता  , रोजगार मे बदलाव  की सम्भावना है , राजनैतिक प्रभाव वढेगा,
धनु –  धर्म कर्म की कामो मे सहयोग  करेगेँ,  कानुनी लाभ हो सकता है ,रोग से वचिए,
मकर –  व्यर्थ की भाग दौड , पुरानी वस्तु से लाभ और सुख ,  रिसर्च कार्य मे लाभ होगा,
कुम्भ –  मँगल कार्य होगेँ ,  पारिवारिक सफलता ,मधुर सम्बध ,  प्रगति के अवसर हैँ,
मीन – आन्नद के अवसर , कई  व्यत्तियो से सहयोग मिलेगा ,  गलतफहमियो से वचेँ,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More