JAMSHEDPUR
भाजमो बारिडीह मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कि गई है । बैठक में बारीडीह मंडल अन्तर्गत बागुनगर डी. ब्लाक, आदर्श नगर, नागाडुगरी, बारीडीह बस्ती के स्थानीय समिति के गठन नागाबाबा मंदिर सामुदायिक भवन में किया गया । जिसमें सर्व संम्ति से श्री संजय साह जी को अध्यक्ष और श्री दिनेश कुमार सिंह को महासचिव चुना गया। इस बैठक मे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री अजय सिन्हा जी माननीय विघायक सरयू राय जी के उद्देश्यों और स्थानीय समिति के गठन के जरुरत पर प्रकाश डाले। इस बैठक मे जिला कोषाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी धर्मेंद्र जी, जिला मंत्री , श्री विकास कुमार जी, अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भागवत मुखर्जी के अलावे मंडल के उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडे जी, रूपेष राय, टी राजु कुमार, दिपक कुमार, के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.