जमशेेदपुर।पुलिस पब्लिक शांति समिति एवं सह समन्वय समिति के द्वारा बिस्टुपुर थाना में विदाई समारोह में श्री निवास सर् जी एवम राजेश प्रकाश सिन्हा जी नये बिस्टुपुर थाना प्रभारी का राजेश प्रकाश सिन्हा का स्वागत किया गया । साथ ही इस समारोह में डी एस पी सुधीर कुमार जी और हमारे टीम के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह सचिव गुरुचरण सिंह भोगल , सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह , सागर मुखी, सुरंजन राय आदि सदस्य उपस्थित थे ।धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र कुमार सिंह जी के द्वारा हुआ तथा समिति समिति के सारे सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.