जमशेदपुर बिरसानगर थाना में सोशल डस्टिंग का पालन करते हुए थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक के दौरान आपस में राय मशवरा करते हुए निर्णय लिया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा दिया गये निर्देश से ही पूजा संपन्न करवाई जाएगी .जो शांति समिति के सदस्य पूजा कमेटी के पदाधिकारी और क्षेत्र के बुद्धिजीवी के सहयोग के बिना संभव नहीं। बिरसा नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया इस दुर्गा पूजा को सादगी तरीके से मनाया जाएगा ,उन्होंने कहा कि बिरसानगर थाना क्षेत्र में कोई भी बड़ा पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा और ना ही कोई बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और ना ही कोई मेला लगाया जाएगा। पूजा से संबंधित अन्य बातों के लिए पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक फिर से की जाएगी.

