जमशेदपुर।
सरकार के द्रारा देना बैक और विजया बैक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में करने का विऱोध कर्माचारियों शुरु हो गया है। उसी के मद्देनजर बिष्टुपुर के बैक ऑफ ब़ड़ौदा के सामने बैक कर्माचारियो यूनाईटेड फार्म ऑफ बैक यूनियन विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस सबंध में संयोजक आर के रजक ने कह कि सेट्रल कमेटी के निर्देश पर यह सभा किया जा रहा है।य़ह सभा फरवरी माह मे प्रत्येक बुधवार को शाम किया जाएगा। और केन्द्र सरकार के नीति का विरोध किया जाएगा।
Comments are closed.