BIHAR RAIL NEWS : ट्रेन खड़ी कर  शऱाब पीने चला गया ट्रेन चालक,एक घंटे सात मिनट तक खड़ी रही सवाड़ी गाड़ी

530
AD POST

रेल समाचार

बिहार में अभी हाल ही में एक मामला प्रकाश मेंआया था जिसमे एक ट्रेन  चालक  फाटक पर ट्रेन खड़ी कर चाय लेने लगा। य़ह तस्वीर खुब वायरल हुई ।  हांलाकि रेलवे  ने इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जांच टीम का गठन किया था।वही दुसरी ओर इसी प्रकार का एक बार फिर ताजा सामने आया है कि जिसमें मामला बिहार के समस्तीपुर से  सहरसा की ओऱ जा रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने हसनपूर रोड  ट्रेन को खड़ी कर चाय पीने नहीं बल्कि सामने चाय की दुकान पर शराब पीने चला गया। वही मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे सर्तक हुआ और तुरंत आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गय़ा है। उस पर विभागीय कार्रवाई के लिए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई हैं।

दरअसल ट्रेन संख्या 05278 डाउन सवारी गाड़ी सोमवार को 17.41 बजे हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान उप चालक ने मुख्य चालक संतोष कुमार से अनुमति लेकर स्टेशन के बाहर टहलने के लिए निकला। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के निकट पहुंचने के बाद अंग्रेजी शराब का सेवन करना शुरू कर दिया।

AD POST

इधर शराब का नशा परवान चढ़ने लगा तो उधर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बिना कारण ट्रेन खड़ी देख स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भी हैरान था। जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों को मुख्य चालक के पास भेजा गया। उससे पूछताछ की गयी तो बताया गया कि उप चालक शौच हेतु दो मिनट में आने की बात कहकर निकला था, मगर आधा घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा है।

 

इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान उप चालक की खोज के लिए बाहर निकले तो एक व्यक्ति को दुर्गा मंदिर के समीप नशे की हालत में देखा।इसी बीच, मुख्य चालक भी वहां पहुंचा और नशेरी के उप चालक होने की पुष्टि की। पुष्टि होते ही जीआरपी ने उप चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।

 

पूरे घटनाक्रम के संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उप चालक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सवारी गाड़ी पर सफर कर रहे सहरसा के ट्रेन चालक ऋतुराज कुमार को विशेष आग्रह किया गया और उन्होंने उप चालक का प्रभार ग्रहण किया. ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष श्यामदेव यादव ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के साथ ही उप चालक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:23