BIHAR POLITICS NEWS – RJD से मेरा कोई नाता नहीं है – तेजप्रताप यादव

जगदांनद सिंह ने अपने समर्थको के साथ मुझे एयर पोर्ट में ढकेला है। जबतक वह पार्टी में रहेगे तब तक मै पा्र्टी में नही रहुंगा

197

patna

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज तीन साल बाद पटना लौटे हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके एक दीदार के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। लालू यादव को रिसीव करने उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिऩ उसके बाद तेज प्रताप यादव लालू यादव के साथ-साथ राबड़ी आवास तक नहीं गये। वे बीच रास्ते से ही अपने आवास के अंदर घुस गये।

राबड़ी आवास से लालू यादव से बिना मिले लौटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह को पार्टी से नहीं निकालेंगे, तब तक हमें राजद से कोई मतलब नहीं है। तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर आरोप लगाया कि पटना एयरपोर्ट पर हमें उन्होंने धकेला है। राजद छात्रा युवा राजद के गुंडों के द्वारा भी हमें धकेला गया। जगदानंद सिंह ने भी हमें धक्का देने का काम किया। जगदानंद सिंह आरएसएस का आदमी है। हम एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वह जल्दी ही बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उनके बड़े कदम का इशारा इसी बात से मिलता है कि उन्होंने कहा कि उन्हें आज की तारीख में पार्टी यानी आरजेडी से से कोई लेना देना नहीं हैं।

मालूम हो  कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना आ चुके हैं। शाम 6:15 में उनकी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और पांच मिनट बाद वे एयरपोर्ट बिल्डिंग से बाहर निकले। लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती भी थीं। करीब तीन साल बाद पटना आए लालू चेहरे पर मास्क लगाए थे, सिर पर हरी टोपी और गले में हरे रंग की गमछी भी थी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More