Bihar news:सुने हैं कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष को अपमानित किए. मधुबनी में MLC के नामांकन में बोले तेजस्वी
अजय धारी सिंह
*मधुबनी:* आज मधुबनी में 4 लोगों ने नामांकन किया. जिनमे से NDA के प्रत्याशी पूर्व MLC विनोद सिंह और पूर्व MLC सुमन कुमार महासेठ NDA के बागी के रूप में मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं RJD की तरफ से पूर्व जिला परिषद सदस्य मेराज आलम और पूर्व विद्यायक गुलाब यादव की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की माँ अंबिका गुलाब यादव ने नामांकन किया. हालाँकि अंबिका गुलाब यादव के नामांकन की घोषणा के बाद पूर्व विद्यायक गुलाब यादव को RJD से 6 साल के लिये निष्काषित कर दिया गया है.
*जानिये क्या कहा तेजस्वी यादव ने….*
राजद के मेराज आलम के नामांकन में आये नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने लालू जी ने मेराज आलम को टिकट दिया है. इसबार ज्यादातर जनप्रतिनिधियों जो पंचायत चुनाव में चुनकर आये हैं वे हमलोगों के विचारधारा के हैं. मैं जीते हुए तमाम जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि वे अपना एक-एक कीमती वोट देकर मिराज आलम को जिताएँ. ये मेराज आलम का चुनाव नही है, ये मेरा चुनाव है, आपका चुनाव है, ये चुनाव लालू जी का है. यहाँ मेराज जी नही लड़ रहे हैं मतलब तेजस्वी यादव लड़ रहे हैं.
अगर विधानसभा में हमारा मार्जिन 2000-5000-10000 वोट का होता तो 50-100-200 वोट की बईमानी करके सीट नही जीत पाते और सरकार नही बनती तब आपकी सरकार बनती. विधानसभा में हमारी पार्ट को 1 करोड़ 56 लाख वोट मिला और बईमानी करके नीतीश जी को हमसे केवल 12 हजार वोट ज्यादा मिला पूरे बिहार में. हमको सब पता है, की कौन लोग डिस-दैट किये. पार्टी तोड़ने वाले पार्टी का केवल इस्तेमाल करते थे, उनके कारण हमारी सरकार नही बनी. हम आपसे अपील करते हैं कि वोटकटवा लोगो से बचे.सुने हैं कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष को अपमानित किए, जिनका थानेदार नही सुनता वे हम जनप्रतिनिधियों का क्या सम्मान करेंगे?
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव 23 तारीख को पटना में अपनी पार्टी का विलय RJD में करेगें, हम सबको जोड़ रहे हैं, हमने हमेशा जोड़ने का काम किया है. जो चिल्ला रहे हैं उनसे पूछिये की वे विधायक कैसे बने? बिना पार्टी के लोकसभा क्योँ नही जीत गए? कुछ लोग ऐसे भटक रहे हैं जैसे वे थे तो पार्टी था नही तो पार्टी नही बचा. बिना पार्टी के वे जिला परिषद अध्यक्ष कैसे बने? उनकी भी गलतफहमी इस बार दूर हो जाएगी. जो लोग पार्टी के खिलाफ काम किये पार्टी उनको सजा देगी. अभी 6 साल के।निष्कासन का सजा मिला है अगर नही सचेत हुए तो परमानेंट बाहर हो जायेंगे.
Comments are closed.