Bihar News: Madhubani में बंदूक के बजाय एसएसबी जवान गिटार से लड़ रहे हैं जंग. अन्य जगह भी हो सकता है इस्तेमाल-CS

176

. वीडियो वायरल.

अजय धारी सिंह

मधुबनी: आम तौर पर एसएसबी या अन्य जवानबंदूक से अपनी लड़ाई लड़ते हैं. लेकिन कोविड संक्रमण काल में संक्रमित हो रहे लोग विभिन्न तरीकों से कोरोना को मात देने में लगे हुए हैं. ऐसे में राजनगर एसएसबी के जवान गिटार बजा कर, गाना गा कर कोविद से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इसको एसएसबी के जवानो को संगीत के द्वारा तनाव दूर करने की कोशिश के रूप में देखी रही है.

कोविद के दौर में संक्रमण के बाद हर संक्रमित ठीक होने के लिये दवाई के साथ-साथ अपने अपने नुस्खे आजमा रहा है. कोई ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है तो कोई डांस कर रहा है तो कुछ संक्रमित संगीत का सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही मामला कोविड केयर सेंटर रामपट्टी से आया है. जहाँ संक्रमित एसएसबी जवान अपने साथियों के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे स्टाफ का भी तनाव कम करने के लिए तरह-तरह की गतिविधियां कर रहे हैं. इस दौरान कभी वे चुटकुले सुनाते हैं तो कभी गीत संगीत का भी सहारा लेते हैं. कई वायरल वीडियो में एक जवान गिटार पर वे “मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन” गाना गाकर अवसाद को दूर करने का प्रयास करते देखा जा सकता हैं.

कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने से मरीज के अलावा पूरा परिवार और संपर्क में आने वाले हर लोग तनावग्रस्त हो रहें हैं. लोगों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर नियंत्रण और इलाज के लिए दिन-रात अपना फर्ज निभाने वाले डॉक्टर समेत स्वास्थ्यकर्मी भी इस संक्रमण से अछूते नहीं रह गए हैं. ऐसे में सभी डरे और सहमे हुए हैं कि कहीं उन्हें भी कोविड न हो जाए. हमारे संवाददाता से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि संक्रमण से बचाव की जरूरत है. अभी के मामले काफी माइल्ड हैं. जिनमे हम अमूमन होम आइसोलेशन की सलाह दे रहे हैं लेकिन एसएसबी के पास जगह की दिक्कत थी जिसके कारण वे यहाँ हैं. उन्होंने कहा कि इलाज में तनाव दूर रहना फायदेमंद होता है. यहाँ वे इलाज के साथ ही तनाव कम करने के लिए संगीत का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में संगीत तनाव दूर कर रहा है. जरूरत पड़ने पर अन्य जगह भी संगीत का प्रयोग किया जा सकता है.

मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद देर शाम मधुबनी के DM अमित कुमार रामपट्टी के कोविड केयर सेंटर जा कर वहाँ का जायजा लोय और संक्रमित मरीजो का हाल-चाल जानने पहुँचे. DM के सामने भी एसएसबी जवान पिंकू मणिनाथ ने हिंदी गीत “मेरे नैना सावन भादो” और एक मैथिली गीत “पछवा चलैया” गिटार पर बजाया और गाना गया. पीकू असम के हैं और राजनगर में पदस्थापित हैं. वह बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें संगीत से लगाव रहा है. जब भी मौका मिलता है वह यूनिट में भी गीत गाने लगते हैं. उनके गीत से उनके साथ-साथ उनके यूनिट के जवानों में भी नयी ऊर्जा का संचार होने लगता है. उन्होंने तीन माह पहले ही गिटार खरीदी हैं. पिंकू ने यू-ट्यूब से गिटार बजाना सीखा.

आपको बता दें कि कोविड केयर सेंटर में 75 सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के जवान उपचाराधीन हैं. कोविड केयर सेंटर में सैंपलिंग कर रहे लैब टेक्नीशियन इस्माहतुलाह उर्फ गुलाब ने 10 जनवरी को यह वीडियो बनाया. यह वीडियो कोविड केयर सेंटर में बनाया गया है. जवानों की सराहनीय पहल से स्वास्थ्यकर्मियों के तनाव भी दूर करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.

विसुअल: कोविड केयर सेंटर का जायजा लेते हुए DM का फ़ोटो और वीडियो. DM के सामने गाते हुए जवान का वीडियो और वायरल वीडियो.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More