Bihar news:Madhubani में चलती बस मे लगी आग ,बाल बाल बचे यात्री
*एसएच-52 पथ पर अचानक धू-धू कर जली चलती बस, बाल- बाल बचे यात्री. सभी यात्रि सुरक्षित निकाले गए.*
*अजय धारी सिंह*
*मधुबनी:* बेनीपट्टी अनुमंडल के मधुबनी-बेनीपट्टी राजकीय पथ-52 पर सोमवार की दोपहर अचानक एक चलती यात्री बस में आग लग गयी. चलते बस में आग लगने से यात्रियों में भय फैल गया. हाँलाकी आग के विकराल रूप अख्तियार से पूर्व ही सभी यात्री को बस से सुरक्षित उतार लिया गया जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी से यात्री लेकर शकील ट्रेवल्स नाम की बस दरभंगा की ओर से बेनीपट्टी की ओर आ रही थी. रहिका प्रखंड और थाना के पौना मोड़ के निकट एक यात्रीयों से भरी चलती बस में आग लगने की खबर सुनते ही आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बस में शर्ट सर्किट से बस में आग लग गई. पहले अचानक गाड़ी में धुआँ निकलता देख यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई और यात्री हो-हल्ला करने लगे. अरेर थाना के पौना मोड़ पहुँचते ही बस इंजन के नीचे से काफी धुआँ निकलने लगा. बस चालक ने सजगता दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खड़ा कर यात्रियों से उतरने को कहा. बस के रुकते ही बस कंडक्टर की सहायता से सभी यात्री अपने बाल-बच्चों के साथ जान बचाने के लिए बस से उतर गए. इस दौरान बस में अफरातफरी से कई लोगों को मामूली चोटें भी आई. सभी यात्री को सुरक्षित उतार लेने के बाद बस चालक व अन्य कर्मियों ने राहत की सांस ली.
रहिका थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि सन्ध्याकाल शकील ट्रेवेल्स यात्री बस दरभंगा से जटही जा रही थी. यात्रियों ने बताया की सतलाखा के पास से ही बस से धुआँ निकलने लगा लेकिन बस के कंडक्टर एवं ड्राइवर ने उस पर ध्यान नहीं दिया, यात्रियों के कहने के बावजूद भी इसको नजरअंदाज किया. लेकिन पौना मोड़ के निकट बस में अचानक आग की लपटें बढ़ गई. स्थानीय समाजसेवी विमल यादव ने बताया कि बस मैं आग की लपटें काफी तेजी से बढ़ रही थी जिसको देखते ही हम लोगों ने मदद की और उसमें से यात्रियों सहित कुछ यात्रियों का सामान सुरक्षित निकालने में सफल रहे. कुछ यात्रियों का सामान इस बस में जल गया. अरेर थाना के एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया बस में शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका है. उन्होंने बताया कि सभी यात्री और उनके बच्चे आग लगने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गए थे. घटना में कुछ यात्रियों के सामान भी जल गए एवं बस की भी काफी क्षति हुई. परंतु किसी यात्री के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं घटी. उधर, बस में आग की सूचना पर तुरंत दमकल दल ने वहाँ पहुँचकर आग पर काबू पाया. हालाँकि दमकलकर्मियों के वहाँ पहुँचकर आग बुझाते-बुझाते बस आग में पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
Comments are closed.