Bihar News :मधुबनी केखुटौना में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा पर छात्रों ने जम कर काटा बबाल
*खुटौना में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा पर छात्रों ने जम कर काटा बबाल. सचिव जान बचा कर भागे. छात्रों का आरोप, पंचायत सचिव के मिली भगत से हो रही बहाली.*
अजय धारी सिंह
मधुबनी: शुक्रवार की जहाँ रेलवे में बहाली को लेकर बिहार बंद था वहीं खुटौना के +2 उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा के आरोप में सचिव को अपना जान बचा कर भागना पड़ा. शुक्रवार को प्रखंड के पाँच पंचायतों की काउंसलिंग होनी थी. छात्रों का आक्रोश देख कर पंचायत सचिव ने काउंसलिंग को स्थगित कर दिया और पंचायत सचिव किसी तरह जान बचा कर काउंसलिंग स्थल से नौ दो ग्यारह हो गए. मधुबनी जिला में हो रहे शिक्षक नियोजन चयन में नियोजन इकाइयों एवं पदाधिकारियों के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का शिकायत मिल रही है. शिक्षक नियोजन आये दिन अखबारों की सुर्खियां बटोरने लगी है.
*अफरा तफरी और हंगामे के बीच सिर्फ दो पंचायतों की हुई काउंसलिंग*
खुटौना प्रखंड में शुक्रवार को पाँच पंचायतों बीरपुर, परसाही पश्चिमी, वासुदेवपुर, झाझपट्टी आशा तथा दुर्गीपट्टी की शिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग निर्धारित थी. प्रखंड मुख्यालय से सटे +2 उच्च विद्यालय खुटौना में काउंसलिंग के लिए निर्धारित स्थल घोषित था. काउंसलिंग सुबह 10 बजे तो आरंभ अवश्य हुई किंतु 1-2 बजते-बजते क्या हुआ साफ तौर पर पता नहीं चल पाया. काउंसलिंग को आए अभ्यर्थी लगातार अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे. जैसे-तैसे बीरपुर पंचायत के लिए पाँच पदों की काउंसलिंग संपन्न हुई. परसाही पश्चिमी के लिए काउंसलिंग आरंभ होते ही अभ्यर्थी गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर विरोध करने लगे. इसी प्रकार झाझपट्टी आशा तथा दुर्गीपट्टी के लिए काउंसलिंग हुई या ना हुई इसका पता नहीं चल पाया.
*शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा पर छात्रों ने जम कर काटा बबाल. सचिव जान बचा कर भागे*
काउंसलिंग किये गए दोनो पंचायतों के पंचायत संचिव हंगामे के बाद वहाँ से भागने लगे तो अभ्यर्थियों ने उनके साथ हाथापाई भी की लेकिन एक पुलिस अधिकारी के बदौलत वे वहाँ से सकुशल निकल सके. लेकिन दोनों पंचायत सचिव रिकॉर्ड और रिजिस्टर लेकर काउंसलिंग स्थल से निकले. बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि इस काउंसलिंग के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जय प्रकाश मंडल को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. संपर्क करने पर उन्होंने कहां कि वे फुलपरास में काउंसलिंग करवा रहे थे और अब इसके बाद खुटौना जा रहे है.
*अधिक अंक वाले अभ्यर्थी रहे मौजूद, कम अंक वाले का कर दिया गया चयन*
अभ्यर्थी सुभाष कुमार तथा आजाद कुमार माझी ने विरोध करते हुए कहा कि जिस अभ्यर्थी का 75% के आधार पर चयन किया जा रहा है वह अंक पत्र सरासर फर्जी है. अधिक अंक वाले अभ्यर्थी बैठे रह गए और कम अंक वाले अभ्यर्थी का चयन हो जाने के आरोप सामने आ रहे हैं. साथ ही रोस्टर की अनदेखी कर चयन एवं सेटिंग वाले अभ्यर्थियों को अलग व्यवस्था मोटी रकम का खेल की ओर इशारा कर रही है. वहीं काँग्रेस के जिलाध्यक्ष शितलाम्बर झा ने कहा है कि वे शनिवार को इस सम्बंध में जिलाधिकारी मधुबनी से मिलेंगे और सम्पूर्ण नियोजन के निगरानी विभाग से जाँच की माँग करेंगें. साथ ही माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव, काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा एवं तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रमुख विधायक एवं विधान परिषद के सम्मानित सदस्यों को भी पत्र भेजकर जाँच की माँग करूँगा. उन्होंने लोगों से भी अपील है कि इस सम्बंध में यदि कोई जानकारी है तो साझा कर सकतें है या उनके दुरभाष पर भी सम्पर्क कर सकतें है. घटना के बाद घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Comments are closed.