Bihar news – कॉग्रेंस को जमानत जब्त कराने के लिए सीट दे – लालू प्रसाद यादव
Patna।
लंबे समय से बिहार से दूर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार शाम को पटना पहुचेंगे। पटना पहुंचने से पहले उन्होंने राजद का साथ छोड़ने को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या जमानत जब्त कराने के लिए उनका साथ देते?
पटना रवाना होने से पहले दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि बिहार में उपचुनाव भी है और कोशिश करेंगे कि वहां भी जाएं। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि बिहार में कांग्रेस और राजद का गठबंधन लगभग टूट चुका है तो उन्होंने अपने चिरपरिचित लहजे में कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या होता है? क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए सीटें दे देते? जमानत जब्त कराने के लिए दे देते। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास तो कह रहे हैं कि राजद पर्दे के पीछे भाजपा से मिली हुई है तो लालू ने कहा कि भक्त चरण दास को कुछ भी पता नहीं है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर कांग्रेस और राजद ने अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसी को लेकर पिछले दिनों बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर बड़ा हमला बोला और कहा कि राजद पर्दे के पीछे भाजपा से मिली हुई है। इसलिए अब कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा नहीं है।यही नही उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
Comments are closed.