
मधुबनी: सीमा पर तैनात एसएसबी बेतौंहा बीओपी के जवानों ने जयनगर के रास्ते नेपाल जाने के क्रम में अफ्रीरीकन तंजानिया नागरिक को हिरासत में लिया। जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा बीओपी ने की कारवाई।

जयनगर सीमा पर तैनात एसएसबी बेतौंहा बीओपी के जवानों ने एक विदेशी महिला को हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद एसएसबी ने उसको मेडिकल जाँच के लिये रेफरल अस्पताल जयनगर में डॉ० रोनित के पास लाया। डॉ० रोनित द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महिला अफ्रीकन देश तंजानिया की रहने वाली मौसकी कौनसेसा सानजा बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा गाँव स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा टेम्पो से माङर (नेपाल) जाने से पहले भारतीय सीमा चौकी पर जाँच के दौरान एसएसबी के द्वारा हिरासत में लिया और एसएसबी के अधिकारियों एवं एजेंसियों के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ किया गया।
Caste Census in Bihar : नीतीश कैबिनेट ने जातीय जनगणना को दी मंजूरी
जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार से इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि हिरासत में ली गई विदेशी महिला के पास भारत का 2023 तक का वैध वीजा हैं। शहरी क्षेत्र के एक होटल में रात ठहरी थीं और सुबह बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो पर बैठी और टेम्पो चालक उसे माङर (नेपाल) ले जा रहा था। नेपाली सीमा पर तैनात एसएसबी बेतौंहा बीओपी भारतीय सीमा में एसएसबी के द्वारा उक्त विदेशी महिला को हिरासत में ले लिया गया है।

