Bihar Crime News :मधुबनी में दो घटना में कुल ₹14.24 लाख की लूट, लूट में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल. डीएमसीएच रेफेर
अजय धारी सिंह*
*मधुबनी:* इन दिनों मधुबनी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गया है. सोमवार को अपराधियों दरभंगा के किराना व्यवसायी से ₹12 लाख लूट लिये. व्यापारी द्वारा सकरी बाजार में कलेक्शन के ₹12 लाख लेकर टेम्पो से दरभंगा की ओर जा रहे थे उसी समय टेम्पो में पहले से सवार दो लोगो ने घटना को अंजाम दिया. सकरी थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना घटी है लेकिन हमें अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ.
*दो घटनाओं में कुल ₹14.24 लाख की लूट*
सकरी थाना क्षेत्रे की घटना में ₹12 लाख जबकि मधुबनी नगर थाना की एक अन्य घटना में बंदूक के बल पर दो निजी ऑफिस उड़ान एक्सप्रेस और नंदिनी इंटरप्राइजेज के ₹2.24 लाख रुपये रुपए लूट लिए. उड़ान एक्सप्रेस और नंदिनी इंटरप्राइजेज के ऑफिस शहर के स्टेडियम रोड में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से संचालित हो रहे थे. सोमवार को दोनो ऑफिस के पैसे जमा करने जब कैशियर नवीन चंद्र कैश लेकर जा रहे थे तो महारानी पेट्रोल पंप के निकट पुलिया के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. दोनों घटना मिलाकर सोमवार को जिले में ₹14.24लाख रुपये लूट लिए गए.
*घात लगाए अपराधियों ने बैंक जाने के क्रम में लूटा पैसा*
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी इंटरप्राइजेज के कैशियर नवीन चंद्र करीब 12 बजे नंदिनी इंटरप्राइजेज में आए और वहाँ से नवीन चंद्र ने करीब ₹2 लाख 24 हजार 260 रुपए कैश लेकर बैंक में जमा करने अकेले निकल गए. बैंक पहुँचने से पहले ही महारानी पेट्रोल पंप को क्रॉस करने के बाद पुलिया के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को घेर लिया और नवीन चंद्र के ऊपर गोली चलाने लगे. इसी क्रम में नवीन चंद्र को गोली भी लगी साथ ही उनके बैग में रखे दिन भर के कलेक्शन के पैसे लुटेरे लेकर फरार हो गए. घटना के बाद नवीन चंद्र किसी तरह अपनी जान बचाते हुए वहाँ से तुरंत पैदल ही भागते हुए नंदनी इंटरप्राइजेज पर वापस आए. जहाँ पर उस कंपनी के कर्मियों ने उनके दाहिने हाथ से खून बहते देखा. आनन फानन में सब लोगों ने तुरंत मिलकर नवीन चंद्र को गाड़ी पर बैठाया और मधुबनी सदर अस्पताल पहुँचे. जहाँ पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर शंकर चौधरी ने उनका प्राथमिक इलाज किया, लेकिन बाद ।में छाती में गोली लगे होने के कारण घटना में घायल नवीन चंद को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
*घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी सहित अन्य चीजें खंगाल रही*
इसके बाद कर्मियों ने घटना की जानकारी मधुबनी नगर थाना को दी मिली. सूचना पाते ही नगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार साथ ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और घटना के बारे में कंपनी के कर्मी और वहाँ पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ भी किया. इस बीच लूट की घटना पूरे मधुबनी शहर में फैल गई जिसके बाद सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया. साथ ही कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने लगे. मधुबनी में बैंक लूट के बाद एक दिन में दो-दो लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने फिर से एक बार पुलिस को खुली चुनौती दी है. देखना अब यह है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ़्तार कर कब सलाखों के पीछे पहुँचाती है.
Comments are closed.