सुपौल।
बिहार के सुपौल के वीरपुर कैंप में एक बडी हादसा हो गया है। जहा करंट लगने से SSB45वी बटालियन के तीन जवानों की मौत हो गई है। इस दौरान 9 जवान घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए DMCH (दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) रेफर किया गया है. करंट की चपेट में आए जवानों का इलाज जारी है।
बताया जाता हैं कि सुपौल के वीरपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के 45वीं बटालियन के कैंप में ट्रेनी जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था।इसी दौरान कैंप में लगे टेंट को दूसरे जगह शिफ्ट करने के दौरान टेंट में लगी पाइप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी। जब तक कोई कुछ समझ पाता करंट दौड़ने से 3 जवानों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं 9 जवान बुरी तरह झुलस गये।घायलों का इलाज फिलहाल वीरपुर के ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। 4 गंभीर रूप से घायल जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
.वही अस्पताल पहुंचनेवालों में एसएसबी 45 बटालियन के द्वितीय अधिकारी सह कार्यकारी कमांडेंट आलोक कुमार, एसएसबी कमांडेंट 56 बटालियन बथनाहा एमकेएस मुंडा, डीआईजी आरटीसी सुपौल राजीव राणा, एसएसबी बथनाहा मुख्यालय के कमांडेंट संयुक्त चिकित्सा पदाधिकारी के एन थोड़े, बसन्तपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, पुलिस इंस्पेक्टर के बी सिंह, वीरपुर थानाअध्यक्ष डीएन मंडल आदि अधिकारी शामिल थे।
Comments are closed.