जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार सक्रिय मोड में नजर आ रही है। बुधवार को नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में अहियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी की गई। शराब माफियाओं की निशानदेही पर अहियापुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक निजी अस्पताल से लेकर एक सरपंच के घर के साथ साथ कई घरों और मकानों की तलाशी ली गई।
बता दे पुलिस ने छोटी बड़ी करीब आधादार वाहनों से लाखों के अवैध शराब के साथ नौ कारोबार को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले पर पूछे जाने वाले सवाल पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कई गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। साथ ही साथ उनके कई ठिकानों से पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने की है।
Comments are closed.