Bihar Accident : भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार का भीषण एक्सीडेंट,बस से टकराई कार, दो गार्ड की हालत गंभीर

217

Madhubani news  ।

बिहार के  मधुबनी में एनएच-57 पर सकरी व झंझारपुर के बीच हुए सड़क हादसे में सीतामढ़ी के भाजपा विधायक

मिथिलेश कुमार समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी को सकरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विधायक के सीने में चोट लगी है हाथ टूट गया है। उनके अंगरक्षक वकील राम गंभीर हैं। विधायक समेत सभी पांच घायलों

को आईजीजएमएस पटना भेज दिया गया है। रात 12:00 बजे तक पटना पहुंचने की संभावना है। इमरजेंसी में उनको भर्ती

लेने के लिए इमरजेंसी प्रभारी डॉ पीके झा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मुस्तैद हो गई है। विधायक कटिहार में हुई भाजपा

कार्यसमिति की बैठक से लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवादा महाराजी पोखर के  पास विधायक की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से बचने के दौरान

अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर सड़क की  दूसरी ओर पहुंच गई। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही बस से

गाड़ी टकरा गई।

Bihar Caste Census :बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास

बताया जाता है कि विधायक कटिहार में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवादा

महाराजी पोखर के पास विधायक की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से बचने के दौरान अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर

चढ़कर सड़क की दूसरी ओर पहुंच गई। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही बस से गाड़ी टकरा गई। हादसे में विधायक

मिथिलेश कुमार के अलावा, उनके दो अंगरक्षक वकील राम व जयप्रकाश, चालक मो. असदुउल्लाह व विधायक के

सहयोगी मो. रमजानी घायल हो गए। सभी घायलों को टोलप्लाजा कर्मियों ने एंबुलेंस से सकरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में

भर्ती कराया। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, एमएलसी अर्जुन सहनी दूसरी गाड़ियों से

आगे चल रहे थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More