ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
BIHARJHARKHANDNEWSNETWORK.COM की खबर का असर
प्रखंड के मुख्यालय के मुख्य गेट से अनुमंडल कार्यालय तक सांसद योजना मद से एक वर्ष पूर्व शिलान्यास किये गये पीसीसी ढ़लाई कार्य योजना के सड़क का कार्य मंगलवार को शुरू कर दी गई हैं। अभी सोलिंग रिपेरिंग कार्य शुरू किया गया हैं सोलिंग के बाद ढ़लाई कार्य किया जायेगा। राजू पान दुकान से लेकर प्रखंड कार्यालय गेट से होकर अनुमंडल कार्यालय गेट तक इस सड़क का कार्य होना हैं। बताते चले कि 13 अक्टुबर को विभिन्न सोशल वेब पोर्टल पर ” शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी एक टोकरी मिटटी नही डाला इस सड़क पर” शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया था वही सोशल मिडिया मे ये खबर वाईरल हुआ था। खबर का असर हुआ की सांसद चौघरी महबुब अली केसर ने इस बात को संज्ञान में लेकर कार्य को शुरू करने का को कहा। मंगलवार को सड़क कार्य शुरू होने पर स्थानिय निवासी राजू जी,अनुज कुमार,सरोज कुमार,शंकर जी आदि ने कहा कि आज सोशल मिडिया के खबर का असर हो रहा है इनलोगो ने सोशल मिडिया की तारिफ करते हुये कहा की आमलोगों के बीच यह अपनी पैठ बना शुरू कर दिया है उम्मीद है की इसी तरह जनहित के मुददे को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुये समाज में अपनी अलग पैठ बनाते रहेंगें।
Comments are closed.