पटना – इंसेफेलाइटिस के बाद बिहार में लू ने बरपाया कहर एक ही दिन में 46 की मौत

404
AD POST

पटना।
राज्य में एक ही दिन में लू से 46 लोगों की मौत के बाद पटना तक खलबली मच गई। राज्य सरकार ने लू से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरने वालों लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।जानकारी अनुसार औरंगाबाद में 27, गया में 14 और नवादा में पांच लोगों की जान चली गई। .

औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी हीट स्ट्रोक से 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, गया के डीएम ने लू से 12 लोगों की मौत बात कही है। औरंगाबाद में शनिवार की दोपहर 12 बजे से मौत का सिलसिला शुरू हुआ। देर रात तक एक-एक कर 27 लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि पीड़ितों को तेज बुखार आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया जहां इनकी मौत हो गई। डीडीसी ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती की गई है। .

AD POST

औरंगाबाद के डॉक्टरों का मानना था कि तापमान में वृद्धि होने की वजह से ये मौतें हुई हैं। ज्यादातर लोग बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे थे। यहां जब जांच की गई तो डॉक्टरों ने कहा कि उनकी नब्ज नहीं चल रही थी और पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। औरंगाबाद में शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। .

वही गया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभिन्न जिलों के 25 लोगों का इलाज किया जा रहा है। लू के कारण बिहार में लोगों की स्थिति खराब है। सड़कों पर दिन में निकलना मुश्किल हो गया है।.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More