पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ गोलियों की आवाज़ से थर्राया धनरुआ

85
AD POST

 

AD POST

राजेस तिवारी 
पटना |

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया बेखोफ अपने धंधे का संचालन कर रहे है | ताज़ा मामला धनरुआ का है ,जहा शराब माफिया ने छापेमारी के दौरान पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग झोक दी | इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया तो दोनों और से भारी गोली बारी होने लगी | एसएसपी मनु महाराज घटना स्थल  पहुच गए है उन्होंने खुद इस ओपरेशन का नेतृत्व संभाल लिया | आठ थानों की पुलिस वहा मोर्चा सभाल लिया है ,दोनों और से फायरिंग जारी है | मिली जानकारी के अनुसार आज पटना पुलिस ने धनरुआ के ननोरी गांव में शराब कर कारबारियो के यहाँ छापेमारी की | इसी दौरान अचानक
शराब माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया | घटना से पुरे इलाके में दहशत है | पुलिस ने घटनास्थल से दो लोगो को गिरफ्तार किया है | घटनास्थल से दो राइफल और 11 खोखे बरामद किए जा चुके है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More